राजस्थान

किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान मुस्लिम फोरम पहुंची शाहजंहापुर बॉर्डर !

By Raheem Khan

January 25, 2021

आज राजस्थान मुस्लिम फोरम का एक डेलीगेशन, मुस्लिम मुसाफिर खाना, एम. डी. रोड़ जयपुर से रवाना होकर शाहजंहापुर, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पहुँचा।

जिसमे एक बस सवाई माधोपुर, एक गंगापुर सिटी व दो बस जयपुर से भरकर किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंची जिनमे तकरीबन 250 लोग शामिल हुए।

धरना स्थल पर पहुंच कर पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी और कहा सरकार को किसानों के हित में इन कृषि कानुनो को वापस लेना चाहिए, देश भर के किसानों का ये आंदोलन इस बात को साबित करता है कि ये काले कानून भारत के किसानों के हित में न होकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाले है।

राजस्थान मुस्लिम फोरम ने कहा कि किसान आंदोलन को हमारा पूर्ण समर्थन है। केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैय्या छोड़कर किसानों की मांग मान कर ये तीनो काले कानून वापिस लेना चाहिए। साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को तुरंत लागू करना चाहिए ।

इस डेलिगेशन में मुख्य तौर पर शब्बीर खान, मुहम्मद नाज़ीमुद्दीन, नईम रब्बानी, शौकत कुरेशी, नईम कुरेशी, वक़ार अहमद खान, शबीना खान, अब्दुल क़य्यूम अख्तर, डॉक्टर मुहम्मद इक़बाल, हाफिज शकील, अबसार अहमद, आज़म खान व मौलवी मंसूर शामिल रहे।