समाज

कोरोना से बचाव के लिए राजस्थान मुस्लिम फोरम की अपील, नमाज़ घर पर ही अदा करें !

By Raheem Khan

May 05, 2021

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान के सभी मुस्लिम संगठनों के संयुक्त संगठन राजस्थान मुस्लिम फोरम की तरफ से आमजन के लिए एक अपील जारी की गई है. यह अपील हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं में जारी की गई है.

इस में प्रदेश के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों के पदाधिकारियों ने आम-जन से यह अपील की है कि वे कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहें, नमाज़ भी घरों में ही अदा करें तथा गलियों व चोराहों पर भीड़ न करें.

अपील में कहा गया है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें, समय पर इलाज लें, डाक्टरों, मेडीकल स्टाफ तथा प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

धर्मगुरुओं ने मस्जिदों व संगठनों के पदाधिकारियों से भी अपील की है कि वे इस संकट की घड़ी में आम लोगों की मदद के लिए आगे आएं, मरीज़ों को अस्पताल पहुँचाने के लिए अपनी गाड़ियाँ प्रस्तुत करें, बिस्तरों, ऑक्सीजन एवं दवाओं से सम्बन्धित सही जानकारी हासिल कर लोगों तक पहुँचाएं तथा कहीं कालाबाज़ारी या रिश्वतख़ोरी देखें तो तुरन्त अधिकारियों को बताएं.

धर्मगुरुओं ने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में पूरी इन्सानियत को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए अल्लाह से दुआ (प्रार्थना) करें.

जयपुर के शहर मुफ़्ती ज़ाकिर नौमानी, जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती अमजद अली, जमियत उलमा ए हिन्द के मौलाना नसीबुद्दीन, मुफ़्ती अख़्लाक़ुर्रहमान, मुफ़्ती मुहम्मद शफ़ीक़, अहले सुन्नत वल जमाअत के मुफ़्ती ख़ालिद अय्यूब मिस्बाही, तन्ज़ीमे मिल्लत के अध्यक्ष हाफ़िज़ मन्ज़ूर अली ख़ान, जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन, शिया इमाम मौलाना नाज़िश अकबर काज़मी, राजस्थान मुस्लिम फ़ोरम के सह संयोजक शब्बीर ख़ान, वहदते इस्लामी हिन्द के मुहम्मद साजिद सहराई, पी.एफ.आई. के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद आसिफ़, मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब की दरगाह के सज्जादा नशीन महमूद मियाँ, मीर क़ुर्बान अली दरगाह के सज्जादा नशीन डॉ. हबीबुर्रहमान, मुस्लिम मुसाफ़िरख़ाने के सचिव मुहम्मद शौकत क़ुरैशी तथा जामा मस्जिद जयपुर के अध्यक्ष नईम क़ुरैशी ने जयपुर से सोमवार को यह संयुक्त अपील जारी की है.

इस अपील के बारे में बात करते हुए राजस्थान मुस्लिम फोरम के सचिव और जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि यह वबा (महामारी) बहुत भयानक है इसको फैलने से रोकने के लिए सरकार अपनी ज़िम्मेदारी अदा करे लेकिन सरकार की कोई भी नीति या योजना तब तक सफल नहीं होती जब तक लोगों का उसमें सहयोग ना हो. जब तक आवाम (जनता) और सरकार दोनों मिलकर इस महामारी का मुक़ाबला नहीं करेंगे तब तक इसको रोकना मुश्किल होगा. हमारी आमजन से यही अपील है कि वो कोरोना को रोकने के लिए जारी सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए इसको रोकने में सहयोग करे.

राजस्थान मुस्लिम फोरम के सदस्य और तन्ज़ीमे मिल्लत के अध्यक्ष हाफ़िज़ मंज़ूर अली ख़ान ने बताया कि यह हम सबको ध्यान रखना है कि यह हफ़्ता (सप्ताह) बहुत नाज़ुक है. बहुत ज्यादा ज़रूरी होने पर ही हम घर से बाहर निकलें. इस मुश्किल वक्त में हम सब एक दूसरे की ज़रूरतों का भी खयाल रखें, जितना ज्यादा हो सके जरुरतमंदों की मदद करें.

उन्होंने कहा कि महामारी के समय में ज़रूरी नहीं है कि नमाज़ मस्जिद में ही अदा की जाए, इस मुश्किल वक्त में हम अपने अपने घरों पर भी नमाज़ पढ़ सकते हैं.

राजस्थान मुस्लिम फोरम के सदस्य और पी.एफ.आई. के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ़ ने बताया कि हमारा आमजन को यही कहना है कि ” इलाज़ से एहतियात बेहतर है” इसलिए कोरोना से बचने के लिए घर पर ही रहें, मास्क ज़रूर लगाएं और सामाजिक आयोजनों में जाने से बचें.

उन्होंने कहा कि हम आमजन से यह भी अपील करते हैं कि अभी कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एक उपाय है इसलिए अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए सबको वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आना चाहिए.