जोधपुर, सीकर, फतहपुर,चूरू विधायकों के घर के बाहर पैराटीचर्स ने दिया धरना !


जोधपुर कांग्रेस कार्यालय और विधायक के घर के बाहर दिया धरना

नियमितिकरण की मांग को लेकर जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार के घर के बाहर मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मी रविवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है।

इसके साथ ही पैरा टीचर्स और शिक्षा कर्मियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने जोधपुर शहर, कांग्रेस कार्यलय पर भी धरना शुरू कर दिया है। 15 अक्टूबर से जयपुर के शहीद स्मारक पर राजीव गांधी पैराटीचर्स, मदरसा पैरा टीचर्स और शिक्षा कर्मियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने धरना दिया हुआ है लेकिन सरकार की अनदेखी की वजह से संयुक्त संघर्ष समिति ने अब राजस्थान में सभी विधायकों के घर के बाहर धरना देने का फैसला किया है।

पैराटीचर्स ने सीकर विधायक के घर के बाहर दिया धरना

नियमितिकरण की मांग को लेकर सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक के आवास पर मदरसा पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मियों और राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स ने रविवार 7 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है। 15 अक्टूबर से जयपुर के शहीद स्मारक पर शमशेर भालू खान के नेतृत्व में राजीव गांधी पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स और शिक्षा कर्मियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने धरना दिया हुआ है लेकिन सरकार की अनदेखी की वजह से संयुक्त संघर्ष समिति ने अब राजस्थान में सभी विधायकों के घर के बाहर धरना देने का फैसला किया है। इसके साथ ही 1 नवंबर से जयपुर में जारी महापड़ाव को भी समाप्त कर दिया गया है।

फतेहपुर विधायक के घर के बाहर मदरसा पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मियों और राजीव गांधी पैराटीचर्स ने शुरू किया धरना

नियमितिकरण की मांग को लेकर फतेहपुर शेखावाटी विधायक हाकम अली खान के फतेहपुर आवास पर मदरसा पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मियों और राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स ने रविवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है। 15 अक्टूबर से जयपुर के शहीद स्मारक पर शमशेर भालू खान के नेतृत्व में राजीव गांधी पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स और शिक्षा कर्मियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने धरना दिया हुआ है लेकिन सरकार की अनदेखी की वजह से संयुक्त संघर्ष समिति ने अब राजस्थान में सभी विधायकों के घर के बाहर धरना देने का फैसला किया है। इसके साथ ही 1 नवंबर से जयपुर में जारी महापड़ाव को भी समाप्त कर दिया गया है लेकिन जयपुर में धरना अब भी जारी है।

चुरू में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ के घर के बाहर पैरा टीचर्स ने रविवार से धरना शुरू कर दिया है। मदरसा पैरा टीचर्स, शिक्षा कर्मियों और राजीव गांधी पैराटीचर्स की संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा यह धरना दिया जा रहा है।

अखिल राजस्थान राजीव गांधी पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी में मांगे नहीं मानने पर आक्रोश 

अखिल राजस्थान प्रशिक्षित राजीव गांधी पैराटीचर, मदरसा पैरा टीचर्स, शिक्षाकर्मियों का संयुक्त अनशन 5 नवंबर को 16 वे दिन भी जारी रहा।
जिसमें महिलाएं बच्चे वह परिवार के सदस्यों के साथ बहुत अधिक संख्या में शहीद स्मारक पर डटे रहे तथा शहीद स्मारक पर ही काली दीपावली मनाई गई और गोवर्धन पूजा भी शहीद स्मारक पर ही की गई ।

राजस्थान के कोने-कोने से आए आंदोलनकारी हजारों की संख्या में बैठे रहे लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई बुलावा नहीं आया सरकार दीपावली के जश्न में डूबी रही ।

इस आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष खम्मा राम ने बताया कि दिनांक 5 नवंबर 2021 को सरकार को अल्टीमेटम दिया की सुबह तक अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो दिनांक 6 नवंबर 2021 की सुबह 10:15 बजे शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ , कुरान खानी, एवं अरदास का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय शमशेर भालू खान (गांधी) संयोजक आजम खान, महामंत्री हनुमान सिंह पाटोदी,ने सर्वसम्मति से लिया। सरकार को इन अस्थाई कार्मिकों को बजट घोषणा अनुसार नियमितीकरण चुनावी वादा पूरा करना चाहिए ।

सरकार द्वारा मांगें नहीं मानने पर संयुक्त संघर्ष समिति ने 6 नवंबर को शहीद स्मारक जयपुर पर सद्बुद्धि यज्ञ करने के साथ ही 7 नवंबर से राजस्थान के सभी 200 विधायकों के घर के आगे अनिश्चित कालीन धरना देने की घोषणा की है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *