राष्ट्रीय

करौली हिंसा के पीड़ितों को सरकार ने दिया 1 करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपए का मुआवजा

By Raheem Khan

May 01, 2022

राजस्थान सरकार ने करौली सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों के ज़ख्मों पर मरहम लगाते हुए मुआवजे की घोषणा की है। राजस्थान के करौली में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर समुदाय विशेष के मोहल्ले से निकाली जा रही शोभा यात्रा में आपत्तिजनक नारे लगाने और डीजे पर भड़काऊ गाने बजाने के बाद पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई।

सांप्रदायिक हिंसा और आगजनी में कई लोगों के घर और दुकानों में दंगाईयों ने आग लगा दी थी जिसमें लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। आगजनी में लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने एक करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। सांप्रदायिक हिंसा में सबसे ज्यादा नुकसान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों को पहुंचाया गया था, मुआवजे की लिस्ट में भी सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का ही नाम है।