राजनीति

समाज में सामाजिक न्याय और भाईचारे के उद्देश्य से फ्रेटर्निटी मूवमेंट प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

By Raheem Khan

February 01, 2021

समाज में सामाजिक न्याय और भाईचारे का सन्देश ही फ्रेटर्निटी का उद्देश्य -अंसार अबू बकर

रविवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में फ्रेटर्निटी मूवमेंट राजस्थान की राज्य इकाई की घोषणा की गई। फ्रेटर्निटी मूवमेंट की राष्ट्रीय सलाहकार समिति मेंबर सीमा मोहसिन मुख्य वक्ता के तौर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई।

सीमा मोहसिन ने अपने भाषण में कहा कि देश में फासीवादी ताक़तों से लड़ने के लिए सब को मिल जुलकर संघर्ष करने की ज़रुरत है।

फ्रेटर्निटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंसार अबू बकर ने कहा कि फ्रेटर्निटी हर उस व्यक्ति की आवाज़ है जिसके साथ इस देश मे अन्याय हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रेटर्निटी पूरे देश मे लोकतंत्र , सामाजिक न्याय और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए संघर्षरत है।

कार्यक्रम में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव राशिद हुसैन, फ्रेटर्निटी मूवमेंट के राष्ट्रीय महासचिव आसिम खान, मूवमेंट के सचिव फिरदौस बर्बुया, वेलफेयर पार्टी राजस्थान के महासचिव हसीन अहमद और फ्रेटर्निटी मूवमेंट कार्यकारणी की सदस्य आफरीन फातिमा भी उपस्थित रहे ।

कार्यकम के अंत मे राज्य कार्यकरणी घोषित की गई जो इस तरह से है

प्रदेश अध्यक्ष -मोहम्मद हाशिम प्रदेश महासचिव- हैदर अली अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष- आबिद खान और उबैदा इक़बाल सचिव- खान इक़बाल, रेहाना , इफ्फत फ़ारूक़, मोहम्मद असलम, साबिर मंसूरी , हिबा नाज़