Hawa Mahal looks deserted as curfew was imposed in parts of Jaipur after late-night violence between locals and police triggered by an alleged assault on a couple by the cops in Jaipur on Saturday. Express photo by Rohit Jain Paras 09.09.2017

राजस्थान

जयपुर: सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाये जाने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

By Raheem Khan

September 18, 2021

शहर की स्वच्छता के लिए संसाधनो का होगा बेहतर उपयोग, नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभागार में समस्त जोन उपायुक्तों की बैठक

 

जयपुर, 17 सितम्बर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभागार में शुक्रवार को समस्त जोन उपायुक्ताें की बैठक लेकर निर्देश दिये गये कि शहर में स्वच्छता बनाये रखने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज के पास उपलब्ध सभी संसाधनो का बेहतर उपयोग किया जाए।

 

बैठक मे उपायुक्त मुख्यालय एवं स्वास्थ्य श्री आशीष कुमार ने शहर मे स्वच्छता के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि शहर मे कहीं भी कचरा नही रहे समय पर उसका उठाव किया जाये। उन्होंने सभी जोन स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिये कि आपसी तालमेल से स्वच्छता बनाये रखने मे गंभीरता से कार्य करें।

 

बैठक में कैरिंग चार्ज तथा चालान के लिए ऑनलाईन व्यवस्था किये जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को यह चेतावनी दी गई कि सफाई व्यवस्था के संदर्भ में लापरवाही पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

 

बैठक मे श्री रामकिशोर मीणा, उपायुक्त आदर्श नगर, श्री सुरेन्द्र सिंह यादव, उपायुक्त हवामहल-आमेर, श्री रामकिशोर मेहता, उपायुक्त, सिविल लाईन जोन, श्री सोहन लाल, उपायुक्त, किशनपोल जोन एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमति सोनिया अग्रवाल सहित समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।

 

शहर में अभियान चलाकर हटायें गये होर्डिंग्स, बैनर-

नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर शहर के मुख्य मार्गाे, सड़काें एवं गलियों मे लगे होर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टराें को हटाया गया।

आयुक्त श्री अवधेश मीना ने बताया की शहर मे लगे होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टरों को गंभीरता से लेते हुए समस्त जोन उपायुक्तो को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया की सिंधीकैम्प, किशनपोल बाजार की मुख्य सड़काें, जनाना अस्पताल, चांदपोल  बाजार, चांदपोल मेट्रो स्टेशन, वार्ड संख्या 42 व 43 की मेन रोड पर लगे विद्युत पोल से बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही की गई। श्री मीना ने लोगो से अपील की कि शहर में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग्स नही लगायें ।