राजनीति

राजस्थान: विधायक ख़रीद फरोख्त मामले में तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ होगी जांच !

By admin

July 11, 2020

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB ) राजस्थान के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी जांच होगी. विधायक खुशवीर सिंह, सुरेश टांक, ओम प्रकाश हुड़ला के खिलाफ जांच होगी.

खुशवीर सिंह जोजावर मारवाड़ जंक्शन (पाली) से निर्दलीय विधायक हैं. सुरेश टाक  किशनगढ़ (अजमेर) से निर्दलीय विधायक हैं. ओम प्रकाश हुडला  महवा (दौसा) से निर्दलीय विधायक हैं.

इन पर आदिवासी इलाकों में जाकर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा इलाकों में विधायकों को प्रलोभन दिया था.

जिन तीन निर्दलीय विधायको पर यह आरोप लग रहा है उन्हें  अशोक गहलोत सरकार का पक्का समर्थक माना जा रहा था, अब उन्हीं विधायकों के खिलाफ एसीबी जांच कर रही है।