मुख्यमंत्री जी, जिन छात्रों ने फॉर्म भरके परीक्षा फीस दे दी है,वो फीस कब वापस होगी ?


गहलोत साब…वो पैसे !

राजस्थान विश्वविद्यालय ने 7 जून को एक नोटिस निकाला जिसके मुताबिक ग्रेडिंग स्कीम सेमेस्टर वाले सभी कला, वाणिज्य, साइंस PG कोर्सेज और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स अपने आगामी सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरकर फीस जमा करवा दें,

 

नोटिस में कहा गया कि 17 जून से 23 जून तक बिना किसी लेट फीस के फॉर्म भरा जा सकता है, ये फॉर्म हर कोर्स में फाइनल सेमेस्टर या ईयर वालों के थे क्योंकि फर्स्ट और सेकेंड ईयर को तो पहले ही प्रमोट कर दिया गया था।

तो इतने दिनों में जितने स्टूडेंट्स फॉर्म भर पाए वो ठीक लेकिन इसके बाद भी काफी संख्या में स्टूडेंट्स रह गए थे क्योंकि सभी को यही उम्मीद थी कि फाइनल वालों के भी एग्जाम रद्द हो जाएंगे (जैसा कि 4 जुलाई को हो भी गया)

लेकिन जो छात्र एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाए थे यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों को एक मौका दिया, एक नया नोटिस 3 जुलाई को निकाला गया जिसमें कहा गया कि अब स्टूडेंट्स 7 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

यहां मैं बात सिर्फ सेमेस्टर सिस्टम वाले कोर्स की कर रहा हूं, शायद अन्य PG कोर्स (फाइनल) में भी यही हुआ होगा।

तो अब मसला यह है कि जिन छात्रों ने फॉर्म भरके एग्जाम फीस दे दी है, क्या अब सभी परीक्षाएं रद्द होने के बाद उन्हें ऑनलाइन जमा की गयी फीस वापस लौटाई जाएगी क्योंकि जब एग्जाम हो ही नहीं रहे तो फिर कैसी फीस और रही बात आखिरी सेमेस्टर की तो वो फीस पहले से जमा है।

या फिर जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है उन्हें भी प्रमोट होने के लिए फॉर्म भरना ही पड़ेगा ?

4 जुलाई के अशोक गहलोत के परीक्षा रद्द हुए आदेश के बाद अभी तक ऐसा कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।

– अवधेश


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *