गोकुल भाई भट्ट की पुण्यतिथि पर भी नहीं खुला समाधि स्थल, सड़क पर ही दी श्रद्धांजलि !


जयपुर 6 अक्टूबर 2020। राजस्थान के गांधी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के प्रथम अध्यक्ष गौकुल भाई भट्ट की 35 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजस्थान समग्र सेवा संघ के परिसर में स्थित उनके समाधि स्थल  की जगह सड़क पर किया गया।

राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया की राजस्थान समग्र सेवा संघ की एक मीटिंग में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गांधी जी के विचारों में आस्था रखने वाले व्यक्ति है इसलिए सरकार स्वंय गौकुल भाई भट्ट की पुण्यतिथि व जयंती के अवसर पर होने वाले आयोजन के लिए अधिग्रहित समाधि स्थल के ताले खोले लेेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए मजबूरन हमें श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समाधी स्थल की जगह सड़क पर करना पड़ा.

श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने इस बात पर गहरा दुःख प्रकट किया कि दो वर्ष से अधिक का समय मौजूदा सरकार को हो गया है उसके बावजूद इस सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक राजस्थान समग्र सेवा संघ की जबरन हथियाई भूमि को मुक्त करने के लिए कुछ नही किया है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे पास सत्याग्रह करने के अलावा कोई विकल्प नही है इसलिए आज से ही हम हमारी उस भूमि को जो कि गांधी जी के विचारों का बड़ा केंद्र थी उसको मुक्त कराने के लिए सौम्य सत्याग्रह शुरू कर रहे है।

कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एन के खींचा, गांधीवादी नेता धर्मवीर कटेवा, एडवोकेट अरविंद भारद्वाज, एडवोकेट विमल चौधरी, अनिल जैन, उमेश शर्मा, सुमित्रा चौपड़ा, मोहम्मद नाज़िमुद्दीन , के डी नागर, रामगोपाल जैन, सत्यनारायण राव,मोहनलाल लाखीवाल,जयसिंह राजोरिया आदि नेताओ ने अपने विचार व्यक्त किये व उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहसचिव बसन्त हरियाणा ने किया।

राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने जनमानस को बताया कि राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने राजस्थान समग्र सेवा संघ की स्वंय की खरीदी हुई भूमि को अधिग्रहित कर लिया था, श्रध्देय गौकुल भाई भट्ट की प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि व जयंती पर आयोजन के लिए उनके समाधि स्थल को खुलवाने के लिए जे डी ऐ में लम्बी प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है। चूंकि इस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार है,राजस्थान में कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष श्रद्धेय श्री गौकुल भाई भट्ट रहे है साथ ही राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते है और राजस्थान समग्र सेवा संघ का उक्त परिसर स्थल राज्य में ही नही देश मे भी गांधी जी के विचारों का बड़ा केंद्र था, इसलिए राजस्थान समग्र सेवा संघ ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि गौकुल भाई भट्ट की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल को खुलवाने के लिए जे डी ऐ में आवेदन नही दिया जाएगा,सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए दोनो आयोजनों के लिए स्वंय समाधि स्थल के ताले खोले और अगर सरकार 6 अक्टूबर 2020 को पुण्यतिथि के अवसर पर ताले नही खोलती है तो हम परिसर के बाहर ही श्रधेध्य गौकुल भाई को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसलिए हमने विरोध स्वरूप समाधि स्थल के बाहर सड़क पर ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *