समाज

राजस्थान के गांधी गोकुल भाई भट्ट की जयंती सड़क पर मनाई, सरकार ने समाधि स्थल के नहीं खोले ताले

By Raheem Khan

March 12, 2021

जयपुर 11 मार्च 2021। राजस्थान के गांधी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के प्रथम अध्यक्ष गौकुल भाई भट्ट की 124 वीं जयंती का आयोजन राजस्थान समग्र सेवा परिसर स्थित उनके समाधि स्थल पर नही सड़क पर किया गया।

राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान समग्र सेवा संघ की महत्त्वपूर्ण मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गांधी जी के विचारों में आस्था रखने वाले व्यक्ति हैं इसलिए सरकार स्वंय गौकुल भाई भट्ट की पुण्यतिथि व जयंती के अवसर पर होने वाले आयोजन के लिए अधिग्रहित समाधि स्थल के ताले खोले।

प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि आज आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने इस बात पर गहरा दुःख प्रकट किया कि सवा दो साल से अधिक का समय मौजूदा सरकार को हो गया है उसके बावजूद इस सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर जो तत्कालीन सरकार द्वारा जबरन हथिया ली गई थी, को मुक्त करने के लिए कुछ नही किया है।

इसके लिए शीघ्र ही आज के कार्यक्रम में शामिल गांधीवादी लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर एक ज्ञापन देगे और समाधि स्थल को मुक्त कराने के लिए आग्रह करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, JIH राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सलीम इंजीनियर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एन के खींचा, गांधीवादी नेता धर्मवीर कटेवा, JIH प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन, एडवोकेट अरविंद भारद्वाज, एडवोकेट विमल चौधरी, अनिल जैन, उमेश शर्मा, के डी नागर, रामगोपाल जैन, गोपाल शरण, हेमेंद्र गर्ग सत्यनारायण राव, मोहनलाल लाखीवाल,जयसिंह राजोरिया, आशा पटेल, टेकचंद राहुल, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये व उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहसचिव बसन्त हरियाणा ने किया।