राजस्थान

किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में होगी सबसे बड़ी किसान महापंचायत !

By Raheem Khan

February 25, 2021

24 फरवरी को जयपुर में संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान शांहजहापुर-खेङा बोर्डर (जयपुर-दिल्ली हाइवे) की एक अत्यावश्यक बैठक रखी गई।

बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान के सहभागी, समर्थक सभी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक का एजेण्डा निम्नानुसार रखा गया था:-

-पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों की रिपोर्टिंग। – वर्तमान में जारी किसान-आंदोलन की समीक्षा। – आगामी आंदोलन की योजना और तैयारी – टोल फ्री करने की तैयारी – किसान-महापंचायतों की योजना -किसान-आंदोलन के विस्तार, जनसहयोग और जनसम्पर्क अभियान के लिए कार्ययोजना। अन्य अध्यक्ष की अनुमति से,

यह बैठक  24/02/2021 बुधवार को शाम 3.00 बजे श्रीराम वाटिका, बनीपार्क, जयपुर में आयोजित की गई थी।

बैठक में जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील की अध्यक्षता में  विभिन्न किसान संगठनों और जन संगठनों के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि 23 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में एक बड़ी किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में भादरा विधायक बलवान पूनिया सहित संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान, जाट महासभा, जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान, समग्र सेवा संघ, राजस्थान नागरिक मंच, सीपीआई, सीपीएम, जनवादी संगठन, महिला संगठन, दलित संगठन, अल्पसंख्यक संगठन, मजदूर संगठन, किसान संगठन आदि कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक में यह बोले विधायक बलवान पूनिया