कौन है रघुवीर मीणा जिन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुखिया बनाया जा सकता है !


राजस्थान का सियासी संकट सचिन पायलट के बगावत के बाद हर पल एक नया मोड़ ले रहा है। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नंबर गेम पर विश्वास जता रहे हैं वहीं राजनीतिक गलियारों में पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चा भी जोरों पर है।

हालांकि पायलट के बगावती सुरों के बाद एक बात साफ है कि उन्हें आलाकमान की तरफ से पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने तय माने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो सचिन पायलट की जगह अब पूर्व सांसद रघुवीर मीणा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुखिया बनाया जा सकता है।

कौन है रघुवीर मीणा ?

राजस्थान की राजनीति में मीणा वो नाम है जो जिनकी राजनीति सरपंच चुनाव से शुरू हुई जिसके बाद वो विधानसभा से लोकसभा तक पहुंचे। 1988 में रघुवीर मीणा ने उदयपुर जिले की सारदा तहसील की ग्राम पंचायत खारबर से सरपंच का चुनाव लड़ा.

61 वर्षीय रघुवीर मीणा सरपंच के बाद 1993 में पहली बार सारदा विधासभा चुनाव सीट विधायक बने। 1993 से 2008 तक लगातार वो इसी सीट तक विधायक चुनकर आते रहे हैं। पिछली गहलोत सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था।

मीणा गहलोत के पुराने सहयोगी और खास माने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें संगठन का खासा अनुभव माना जाता है। मीणा ने यूथ कांग्रेस में भी कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाली है। 2005 से 2011 तक उन्हें राजस्थान कांग्रेस का महासचिव बनाया गया और प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे।

साल 2009 में मीणा ने लोकसभा चुनाव लड़ा और उदयपुर सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि पायलट की बगावत के बाद रघुवीर मीणा को राजस्थान कांग्रेस में फ्रंट फुट पर लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *