राजस्थान केंद्रीय विश्वविध्यालय में छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास!


राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

छात्रों ने बताया कि 28 जुलाई रविवार देर शाम करीब 8 बजे छात्रा अपने हॉस्टल के पीछे टहल रही थी, तभी अचानक तीन युवक पीछे से आए और छात्रा की आंखो पे पट्टी बांधकर जबरदस्ती छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया।

छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए उनका मुकाबला किया और शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से वो भाग गए । सड़क पर स्ट्रीट लाइट्स के खराब होने से छात्रा उनका चेहरा भी नहीं देख पाई ।



डरी सहमी छात्रा को दोस्तों ने यूनिवर्सिटी की डिस्पेंसरी पहुंचाया तो वहां चिकित्सक के मौजूद ना होने के कारण तत्काल इलाज नहीं मिल पाया, उसके बाद छात्रा को किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की कई खामियां उजागर हुई। गर्ल्स हॉस्टल के पीछे और डिस्पेंसरी के पास की सड़क पर स्ट्रीट लाइट खराब होना प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के आक्रोश को देखते हुए कुलपति ए के पुजारी ने विद्यार्थियों के साथ बैठक की जिसमें एक कमेटी गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

घटना को 3 दिन होने के बाद भी अभी तक पुलिस और प्रशासन आरोपियों का पता लगाने में नाकाम रहे हैं।

छात्रों ने प्रशासन को सात दिन में सख़्त कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा छात्रों ने प्रशासन को  विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *