पाठ्य पुस्तक और पासबुक में इस्लाम धर्म के लिए आपत्तिजनक बातें लिखने पर समुदाय में आक्रोश


राजस्थान में कक्षा 12 वीं राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक और एक पासबुक में इस्लाम धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पाठ्यपुस्तक और पासबुक का विरोध किया जा रहा है। समुदाय के लोग आपत्तिजनक सामग्री को पुस्तक से हटाने के साथ ही प्रकाशक और लेखक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

क्या आपत्ति जनक लिखा है पाठ्यपुस्तक और पासबुक में?

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,अजमेर की कक्षा 12 की राजस्थान पाठ्यपुस्तक मण्डल की एक राजनीति विज्ञान की किताब एवम इसी कक्षा की संजीव पास बुक में पृष्ठ संख्या 195 प्रश्न 5 में लिखा है की

इस्लामी आतंकवाद से आप क्या समझते हैं?

इसके उत्तर में लिखा गया है कि इस्लामी आतंकवाद इस्लाम का ही एक रूप है.

वही कक्षा 12 की राजस्थान पाठ्यपुस्तक मण्डल जयपुर द्वारा चलाई जा रही राजनीति विज्ञान की किताब में पृष्ठ संख्या 156 पर बाहुचयानात्मक प्रश्न संख्या 4 में लिखा है की

इस्लामी आतंकवाद का निम्न लिखित में में कोनसा उद्देश्य नहीं है? (अ) विश्व में मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना करना

(ब) पश्चिमी गेर मुस्लिम शक्तियों का हिंसक गतिविधियों से प्रतिरोध करना

(स) विश्व मे शांती स्थापित करना

(द) विश्व में इस्लामी कानूनों और सिद्धांतों को लागू करना

इसी किताब के पृष्ठ संख्या 1 57 पर लघु उत्तरात्मक प्रश्न 6 में लिखा है की इस्लामी आतंकवाद से आप क्या समझाते हैं ?

पाठ्य पुस्तकों में इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम करने की साज़िश?

जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेश सचिव नईम रब्बानी का कहना है कि संजीव पास बुक्स,और राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल द्वारा अपनी किताब में इस्लाम धर्म को आतंकवाद का ही एक रूप बताया गया है जिसके खिलाफ हमने 15 मार्च को एक प्रेस कांफ्रेंस जयपुर में की।

नईम रब्बानी ने बताया कि हमनें संजीव पास बुक के मालिको से भी बात की है। 15 मार्च शाम को हमने जयपुर पुलिस कमिश्नर को मुकदमा दर्ज करने की भी एप्लीकेशन दे दी है। हमनें राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी से भी इस मामले पर बात कर कार्यवाही करने की मांग की है।

समुदाय की यह मांगें हैं

सबसे पहले इस मामले को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मोहसिन रशीद का कहना है कि इस मामले को लेकर हमनें जयपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की है जिस पर पुलिस कमिश्नर ने दो दिन का समय मांगा है।

मोहसिन रशीद का कहना है कि हमारी यह प्रमुख मांगें हैं

– FIR दर्ज की जाए

– जो 10 लेखक है उनको ब्लैक लिस्ट किया जाए और उनकी गिरफ्तारी हो

– संजीव पास बुक और पाठ्य पुस्तक मंडल सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती माने और इस का खंडन करे

– जो बुक्स मॉर्केट में है उनको तत्काल वापस लिया जाए

सवाई माधोपुर में भी हुआ प्रदर्शन

जमाअत ए इस्लामी हिन्द सवाई माधोपुर, एस आई ओ सवाई माधोपुर व फ्रेटर्निटी मूवमेंट के प्रतिनिधि मंडल ने संजीव प्रकाशन की संजीव पासबुक व राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल जयपुर द्वारा कक्षा 12 राजनीति विज्ञान की पुस्तक में इस्लामी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल करने व इस्लाम को बदनाम करने वाले लेख व सामग्री के विरुद्ध में आज जिला कलेक्टर महोदय को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर कठोर कारवाई की मांग की। तथा FIR करवाने कि भी तैयारी की जा रही है।

प्रतिनिधि मंडल में यह लोग शामिल रहे

आसिम खान (फ्रेटर्निटी मूवमेंट ऑफ इंडिया)
आज़म खान (जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द,स.मा.)
अबुल कलाम (एस आई ओ, सवाई माधोपुर)


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *