विधायक बलवान पूनिया

राजनीति

राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में वोट देने पर MLA बलवान पूनिया को माकपा ने किया पार्टी से निलंबित !

By admin

June 22, 2020

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव मंडल की आज जयपुर मे आयोजित बैठक में अनुशासन तोड़ने पर विधायक बलवान पूनिया को पार्टी से 1 वर्ष के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया।

राज्य सचिव कामरेड अमराराम ने प्रैस में बयान जारी कर बताया कि पार्टी राज्य सचिव मंडल ने हाल ही में संपन्न राज्य सभा चुनाव में पार्टी विधायक बलवान पूनिया द्वारा पार्टी अनुशासन भंग कर कार्य करने की भूमिका पर विचार- विमर्श करने के बाद उन्हें पार्टी निर्णय के विपरीत कार्य करने का दोषी मानते हुए पार्टी सदस्यता से 1 वर्ष के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय की जानकारी देते हुए पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है जिसका जवाब उन्हें 7 दिनों की अवधि में देना है।

विधायक बलवान पुनिया

राजस्थान मे माकपा के दो विधायक है। जिनमे से कामरेड गिरधारी महिया ने 19-जून को हुये राज्य सभा चुनाव के मतदान मे भाग नहीं लिया था। जबकि दूसरे विधायक कामरेड बलवान पुनिया ने मतदान मे भाग लेकर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान किया था। कामरेड बलवान पुनिया के मतदान करने के बाद से माकपा मे हलचल बढ गई थी।

-अशफ़ाक कायमखानी (स्वतंत्र पत्रकार)