राजनीति

भारत चीन के मुद्दे पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने दिया यह बयान !

By admin

June 23, 2020

आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राहुल गांधी ने निम्नलिखित बयान दिया-

चीन ने दुस्साहस दिखाते हुए हमारी भूमि पर कब्जा कर लिया है।प्रधानमंत्री का यह कहना कि भारतीय भूमि पर किसी का कब्जा नहीं हुआ है, उसके कब्जे को स्वीकार करना एवं अपनी स्थिति को नकारने जैसा होगा, यह सेना को धोखा देकर,आत्मसमर्पण करना है। चीन को हमारी भूमि के इस अस्वीकार्य उपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती। हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए, हर संभव कदम उठाया जाना चाहिए।

चीन का यह कृत्य सरकार के विदेश नीति की पूर्ण विफलता है। कूटनीति के स्थापित संस्थागत ढांचे को पीएम ने ध्वस्त कर दिया है। हमारे पुराने पड़ोसी मित्रों के साथ आज हमारे संबंध खराब हो चुके हैं। वर्षों से जांचें परखें पारंपरिक पड़ोसियों से भी हमारे संबंधो में दरार आ गई है। भारत को अमेरिका और अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने चाहिए पर पुराने दोस्तों के साथ भी अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग भी रखी जिसका राजस्थान से CWC मेंबर रघुवीर मीणा सहित बाकि सदस्यों ने भी समर्थन किया।