राजस्थान

राजस्थान की राजनैतिक खींचतान पर पहली बोले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी !

By admin

July 21, 2020

राजस्थान की सियासत में पिछलेदस दिनों से चल रही खींचतान वाक युद्ध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और शीर्ष नेता राहुल गांधी की चुप्पी एक सवाल बनी हुई थी. जो अब टूट चुकी है .

हालाँकि राहुल गांधी ने सरकार पर हमले करते हुए पिछले दिनों एक वीडियो सीरीज़ शुरू की थी इसमें विभिन्न मुद्दों पर वो सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने आज एक व्यंग्यात्मक ट्वीट करते हुए कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं जिसमें एक उपलब्धि राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश भी है.

 इस ट्वीट से यह तो साबित हो जाता है कि कांग्रेस इस घटनाक्रम में सचिन पायलट की नाराज़गी को यातो दरकिनार कर रही है या फिर इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा के साथ सचिन पायलट के गठजोड़ के रूप में देख रही है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:

● फरवरी- नमस्ते ट्रंप ● मार्च- MP में सरकार गिराई ● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई ● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह ● जून- बिहार में वर्चुअल रैली  ● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।