राजनीति

MLA गिरिराज मलिंगा ने कहा “BJP जॉइन करने के लिए पायलट ने दिया था 35 करोड़ का ऑफर”

By अवधेश पारीक

July 20, 2020

राजस्थान में कई दिनों से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा व गिरिराज मलिंगा ने आज जयपुर में प्रेस वार्ता की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा ने कहा- “मुझे भी पैसे का ऑफर दिया गया। सचिन पायलट ने की थी मुझसे बात।”

विधायक गिर्राज मलिंगा ने कहा कि दिसंबर से मुझे भी भाजपा जॉइन करने के ऑफर दिए जा रहे थे. मैं दिसम्बर में किसी काम से सचिन पायलट से उनके घर पर मिला था. तब सचिन पायलट ने मुझे यह ऑफर दिया था.

पैसों के ऑफर के बारे में पूछने पर विधायक मलिंगा ने कहा कि  “पैसों की तो बात ही मत करो, मुंह खोलो जितना चाहे उतना ले लो, पैसों की उन लोगों के पास कोई कमी नहीं है, पैसों का भंडार है” पत्रकारों द्वारा 35 करोड़ की बात कहने पर मलिंगा ने हां करते हुए कहा कि उससे भी ज्यादा देने के लिए तैयार थे.

इस बारे में किसी तरह के सबूत की बात करने पर विधायक मलिंगा का कहना है कि,  मैंने इस बात की कोई रिकॉर्डिंग नहीं की है और ना ही मुझे रिकॉर्डिंग करनी आती है. इस घटना का सबसे बड़ा सबूत मैं ही हूं, और कोई सबूत मेरे पास नहीं है.

मुझे BJP में जाने के लिए भी कहा था:

मीडिया से बातचीत में विधायक मलिंगा ने सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे पैसे का ऑफर दिया था. इसके साथ ही मुझे बीजेपी में जाने के लिए भी कहा था. मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री गहलोत को भी जानकारी दे दी थी.

भाजपा के किसी नेता से बात या मुलाकात होने की बात पर विधायक मलिंगा ने कहा कि बीजेपी के किसी नेता ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया ना ही मेरी इस बारे में भाजपा के किसी नेता से कोई बात हुई.