एंकर अमीश देवगन के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन, NEWS 18 राजस्थान के दफ्तर पर पोती कालिख


हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के जयपुर स्थित दफ्तर पर आज संस्थान में काम करने वाले एंकर अमीश देवगन की गिरफ्तारी की मांग पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान अमीश देवगन मुर्दाबाद के नारे लगे और एंकर की गिरफ्तारी की मांग हुई।

प्रदर्शनकारियों ने संस्थान के कार्यालय के मुख्य द्वार और दीवारों पर काली स्याही पोत दी और एंकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब हो कि अक्सर अपने डिबेट शो को लेकर विवादों में रहने वाले ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन ने हाल में एक डिबेट के दौरान विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ के हजरत ख्वाजा गरीब नवाज को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर बाहर भी लोगों के निशाने पर आ गए, हालांकि एंकर ने बाद में इस पर माफी भी मांग ली।

मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष युनूस चौपदार ने बताया कि, हम अमीश देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जयपुर के मुरलीपुरा पुलिस थाने में गए थे लेकिन पुलिस ने हमें FIR दर्ज करने से मना कर दिया जिसके बाद हम NEWS 18 के जयपुर दफ्तर गए और हमारा विरोध दर्ज करवाया। 

देशभर से लोगों में गुस्सा, दर्ज हुई कई FIR

एंकर अमीश देवगन की इस टिप्पणी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में गुस्सा है, लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं और कई शहरों में आम नागरिक से लेकर कई संगठनों ने एंकर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवाई है।

देश के कई हिस्सों जैसे अजमेर, मुंबई, नांदेड़, औरंगाबाद, भोपाल, भीलवाड़ा, बरेली, जयपुर सहित कई शहरों में बीती एंकर के खिलाफ कई खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए गए। 

वहीं, मुंबई की रज़ा अकादमी ने एक बयान जारी कर देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

वहीं जयपुर में जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने भी इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती मानवता की सेवा और सामाजिक सद्भाव के लिए जाने जाते हैं, वो महान समाज सुधारक थे,

पत्रकार द्वारा ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती साहब पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और शर्मनाक है, हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, पुलिस इस पर तुरंत सख़्त से सख़्त कार्यवाही करें”।

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल, कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अमीश देवगन एक न्यूज डिबेट में है और सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर एक अभद्र टिप्पणी करते हुए देखे जा रहे हैं, वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और एंकर को गिरफ्तार करने की मांग की।

अपने रोजाना के डिबेट शो में मथुरा-काशी से जुड़े एक मुद्दे पर चर्चा के दौरान उसमें शामिल एक मेहमान को टोकते हुए देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती के लिए “लुटेरा” शब्द का इस्तेमाल किया।

एंकर ने कहा कि, धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने इसी एक लाइन को बार-बार भी दोहराया। ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद #ArrestAmishDevgan हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा।

गिरफ्तारी के डर से कुछ देर बाद मांगी माफी

हाल में देखा गया है एंकर अनरब गोस्वामी, सुधीर चौधरी सरीखे एंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू हुई है ऐसे में लोगों का बढ़ता गुस्सा देखकर एंकर ने एक ट्वीट के जरिए अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली।

 

माफीनामे वाले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “मेरी एक बहस में, मैंने अनजाने में चिश्ती के रूप में ‘खिलजी’ का उल्लेख किया। मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं और यह सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों के लिए दुख की बात हो सकती है, जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। मैंने उनकी दरगाह पर पहले से आशीर्वाद मांगा है। मुझे इस त्रुटि पर खेद है।”

जयपुर के विरोध प्रदर्शन का वीडियो यहां देख सकते हैं – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *