Lucknow: AICC general secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses on party's 135th foundation day at UPCC HQ in Lucknow, Saturday, Dec. 28, 2019. (PTI Photo/Nand Kumar)(PTI12_28_2019_000106A)

राष्ट्रीय

प्रियंका गांधी ने डॉक्टर कफ़ील खान की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र !

By admin

July 30, 2020

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर डॉ० कफील खान के साथ न्याय करने की अपील की है।

प्रियंका गांधी द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गए पत्र में डॉ० कफील ख़ान के 450 दिन से अधिक दिनों तक जेल में रहने की बात भी प्रमुखता से उठाई गयी है।

पत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा है कि, “मैं डॉक्टर कफ़ील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूँ।

वे अब तक लगभग 450 दिन से ज्यादा जेल में गुजार चुके हैं। डॉ कफ़ील ने कठिन परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है।”

उन्होंने पत्र में कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आप अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ कफ़ील को न्याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

पत्र के अंत में उन्होंने गुरु गोरखनाथ जी की सबदी का हवाला देते हुए लिखा है कि आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए ये पंक्तियां प्रेरित करेगी-

मन में रहिणाँ, भेद न कहिणाँ बोलिबा अमृत वाणी अगिला अगनी होईबा हे अवधू तौ आपण होईबा पाणीं

पत्र में इन पंक्तियों का भावार्थ लिखा है कि किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो। यदि सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।