राजस्थान

राजस्थान के सारे बॉर्डर अगले 7 दिनों के लिए बंद, पूरा आदेश यहां पढ़ें

By admin

June 10, 2020

राजस्थान के सारे बॉर्डर अगले 7 दिनों के लिए बंद

राजस्थान और देश के अन्य इलाकों में कोविड-19 के लगातार मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने आज राजस्थान की तमाम सीमाएं सील करने का फैसला लिया है इस फैसले के बाद अब दूसरे राज्यों से आवागमन के लिए पास की जरूरत होगी।

फिलहाल यह फैसला 7 दिनों के लिए लिया गया है, राजस्थान सरकार के मुताबिक अब दूसरे राज्यों से आने-जाने के लिए पास जारी करने की व्यवस्था जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के पास होगी।

यह है पुलिस का आर्डर

फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू करते हुए सभी राज्यों की सीमाओं पर अतिरिक्त चेकपोस्ट का जाब्ता लगाया गया है ताकि दूसरे राज्यों से आने वालों का प्रवेश राज्य के अंदर रोका जाए।

वहीं अब राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को भी प्रशासन से पास की व्यवस्था करवानी होगी केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की परमिशन दी जाएगी।

सरकार के फैसले के मुताबिक रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टैंड पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाकर आने जाने वालों की जांच की जाएगी।

राजस्थान पुलिस का संशोधित आदेश