पैराटीचर्स की मांगे नहीं मानी गई तो बारां ज़िले में कोई कॉंग्रेस का झंडा थामने वाला नहीं होगा !


बारां। रविवार 14 नवंबर को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास के बाहर चल रहे पैराटीचर्स के धरना स्थल पर जमील अहमद  पूर्व चेयरमैन, अशफ़ाक भाई बीड़ी वाले, एहतिशामुद्दीन सिद्दीकी अध्यक्ष अंजुमन इत्तेहादी बाहमी, मोलाना अख्तर नदवीं इमाम मस्जिद बारह भाईयान, शहर काजी मांगरोल अशरफ अली, अध्यक्ष पंचायत अंसारियान सोहेल अंसारी अध्यक्ष इंतिजामिया कमेटी, मोहम्मद हनीफ पूर्व पार्षद, शाहिद कुण्डी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कॉग्रेस बारां, जाकिर मंसूरी  जिला महासचिव कॉंग्रेस सरपरस्त अल्पसंख्यक विभाग, अजीज अंसारी जिलाध्यक्ष sdpi, वसीम भाई, रहीम भाई आदि ने मदरसा पैरा टीचर, राजीव गांधी पैरा टीचर और शिक्षा कर्मियों के संयुक्त धरने मे पहुच कर अपना समर्थन दिया और धरने पर बेठ कर  मंत्री भाया और विधायक पानाचंद मेघालय को ज्ञापन दिया।

कॉंग्रेस के जिम्मेदारों और सामाजिक संस्थाओ के जिम्मेदारों ने राजस्थान सरकार द्वारा पैरा टीचर्स की मांगों की अनदेखी करने की कड़ी निंदा की और चेतावनी देते हुए कहा की यदि इनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो पूरे बारां ज़िले मे कोई कॉंग्रेस का झंडा थामने वाला नहीं होगा।

जमील अहमद पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मांगरोल ने धरना स्थल पर बेठे हुए प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया और कहा कि हम आपके साथ हे सरकार को आपकी जायज माँगों को तुरंत पूरा करके अपना चुनावी वायदा पूरा करना चाहिए।

अंजुमन इत्तेहादी बाहमी अध्यक्ष ने भी धरना स्थल पर बेठे हुए पैरा टीचर को संबोधित किया और कहा कि हम आपके साथ खड़े हे यदि आपकी मांगे पूरी नहीं हुई तो मुस्लिम समाज आने वाले चुनावो मे सरकार और पार्टी को इसका सबक सिखाएगा और मंत्री प्रमोद जैन भाया से हम गुजारिश करेंगे कि वो जल्द से जल्द आपको न्याय दिलाए।

सभी समाज बंधुओं का धरना स्थल पर पहुंच कर धरने मे शामिल होने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष हैदर अली अंसारी और जिलाध्यक्ष इदरीस मोहम्मद, मतीन भाई ने शुक्रिया अदा किया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *