प्रशासन ने चारदीवारी यानि परकोटा क्षेत्र को पूरी तरह से सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मालूम हो कि जयपुर के रामगंज बाजार में 12 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे सूबे में हड़कंप मच गया है।

राजस्थान

बड़ी खबर : पिंक सिटी का परकोटा क्षेत्र होगा सील, सभी से जल्द घर लौटने की अपील जारी

By khan iqbal

March 31, 2020

कोविड-19 यानि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के जनजीवन को हिला कर रख दिया है, 23 मार्च से हुए देशव्यापी लॉक डाउन के बाद हर कोई अपने घर की चारदीवारी में कैद है लेकिन फिर भी कई हिस्सों से इसके उल्लंघन की खबरें रोज आ रही है, ऐसे में प्रदेश की राजधानी जयपुर में प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है।

प्रशासन ने चारदीवारी यानि परकोटा क्षेत्र को पूरी तरह से सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मालूम हो कि जयपुर के रामगंज बाजार में 12 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे सूबे में हड़कंप मच गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि, परकोटे से बाहर निकले सभी शहरवासियों से मेरी अपील है कि वो अपने घरों को लौट जाएं, अब पूरा परकोटा जल्द ही सील कर दिया जाएगा।

प्रशासन के मुताबिक सील करने के बाद पूरे क्षेत्र में हर घर जाकर व्यापक स्तर पर एक सर्वे अभियान चलाया जाएगा।