राजस्थान

उर्दू के पद नहीं बढ़ाए तो 21 जनवरी को सीएम हाउस के आगे बेरोजगार युवा करेंगे विरोध प्रदर्शन

By Raheem Khan

January 20, 2022

रीट शिक्षक भर्ती में उर्दू शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग को लेकर एडवोकेट पप्पू खिलजी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल की जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई। प्रतिनिधी मंडल में मुस्लिम परिषद के युनुस चौपदार, सैफ खान, मजलिस ए हिंद के पप्पू खिलजी आदि शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल की वार्ता संयुक्त सचिव ललित कुमार से हुई। वार्ता में बताया कि 600 पदों की स्वीकृति जल्द जारी होगी।

काफी समय से उर्दू शिक्षकों के रीट भर्ती में पद बढ़ाने को लेकर मांग उठ रही है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर के सामने एडवोकेट पप्पू खिलजी के नेतृत्व में 3 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक एक धरना भी दिया गया था, जिसके बाद शिक्षा निदेशक ने प्रदर्शनकारियों से बात कर के उर्दू शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजने की बात कही थी।

शिक्षा निदेशालय बीकानेर के सामने विरोध प्रदर्शन

विधायक रफीक खान, हाकम अली खान, अमीन कागज़ी, साफियाजुबैर सहित अब तक कई विधायक उर्दू शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग उठा चुके हैं। विधायक दानिश अबरार तो इस मांग को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से भी मिल चुके हैं लेकिन अब तक इसका कोई परिणाम सामने नहीं आया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में इस बात की घोषणा की थी कि उर्दू शिक्षकों के 1000 पद निकाले जाएंगे लेकिन रीट शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति में सिर्फ 309 पद ही निकाले गए हैं।

जनमानस से बात करते हुए एडवोकेट पप्पू खिलजी ने बताया कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो 21 जनवरी को जयपुर में सीएम हाउस के आगे रीट के उर्दू बेरोजगार विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमारी मांग इसी रीट भर्ती में उर्दू के 1000 पदों पर भर्ती निकालने की हैं। आज हमारे एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी मुलाकात की है, जहां सकारात्मक वार्ता हुई है, उम्मीद है कि कल तक खुशखबरी मिल जाएगी।