राजनीति

कोटा सांसद ओम बिड़ला बने लोकसभा अध्यक्ष!

By khan iqbal

June 19, 2019

आज राजस्थान के हाड़ौती संभाग के लिये खुशी और गौरव का विषय है, क्योंकि कोटा – बूंदी सांसद ओम  बिड़ला को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुना गया है।

खास बात यह है, कि कांग्रेस सहित यूपीए के घटक दलों ने भी ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन दे दिया था।

ओम बिड़ला की लोकसभा अध्यक्ष पद पर ताजपोशी से निश्चित रूप तौर पर कोटा संभाग सहित सम्पूर्ण राजस्थान की थाती में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है।

बीजेपी सांसद और एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रस्ताव किया और कई अन्य नेताओं ने इनका अनुमोदन किया।

बाद में पूरे सदन ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिड़ला को स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष) घोषित किया।

ओम बिड़ला को एनडीए की ओर से मंगलवार को उम्मीदवार घोषित किया गया था। उसके बाद देर शाम कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी दलों के गठबंधन यूपीए ने भी बिड़ला को समर्थन देने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही बिड़ला का सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय हो गया था।