{"subsource":"done_button","uid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1594615716174","source":"other","origin":"gallery","source_sid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1594615716186"}

राजस्थान

सियासी मानसून : अब सचिन पायलट को समर्थन करने वाले संभावित विधायकों के नाम आए सामने !

By admin

July 13, 2020

राजस्थान में सियासी पारा अपने चरम पर हैं सचिन पायलट ने बग़ावत के तेवर दिखा दिए हैं .

सचिन पायलट ने रात अपने मीडिया सलाहकार के हवाले से कहा था कि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है.

हालाँकि बाद में राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा था कि सरकार के पास 109 विधायक हैं और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को कोई ख़तरा नहीं है.

अब चूंकि सचिन पायलट के पास इतने विधायक नहीं है कि वह सरकार गिरा सके ऐसे में चर्चाएँ हैं कि वह तीसरा मोर्चा बनाएंगे हालाँकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.

तो अब सचिन पायलट के समर्थन में आए कुछ विधायकों के नाम सामने आ रहे हैं .

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजस्‍थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार आधी रात को पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन के साथ सीएमआर में साझा प्रेसवार्ता कर 109 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

उधर, डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे का 30 विधायकों के समर्थन का दावा है. मंत्री रमेश मीणा, विधायक इंद्राज गुर्जर, पीआर मीणा, मुरारी मीणा, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, राकेश पारीक, बृजेन्द्र ओला, वेदप्रकाश सोलंकी, सुरेश मोदी, गजेंद्र सिंह शक्तावत, हरीश मीणा और दीपेंद्र सिंह शेखावत को पायलट खेमे में माना जा रहा है.

ये विधायक ताजा सियासी घटनाक्रम के बाद सीएम अशोक गहलोत से मिलने के लिए नहीं पहुंचे हैं.

ये करीब 20 विधायक शुरू से ही बैठकों से नदारद रहे हैं.