हादसे में पति को खोने के बाद भी नही खोया हौंसला,जीता मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2018 रनर अप ख़िताब

By khan iqbal

July 28, 2018

उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के चरौरा गांव निवासी किसान की बेटी अवितेश की वजह से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

अवितेश ने मलेशिया में आयोजित मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2018 में भारत की ओर से सेकंड रनर अप का स्थान हासिल किया है. मलेशिया में मशहूर फॉम डायरेक्टर हुस्ने हैद्राबादवाला ने उन्हें मिसेज़ इंडिया सेकंड रनर अप का ताज पहनाया.

अवितेश बचपन से ही प्रतिभा की धनी रही हैं, स्कूल और कॉलेज में वो हमेशा अव्वल रही है। अवितेश एक आर्किटेक्ट हैं जो अभी गुरुग्राम में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. अवितेश ने राजस्थान के निवाई में स्थित डॉ के एन मोदी यूनिवर्सिटी में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य किया है। मात्र 20 वर्ष की आयु में उनका विवाह हो गया था. उनकी एक ढाई साल की बेटी भी है. बेटी जब छह माह की थी तब एक कार एक्सीडेंट में अवितेश ने अपने पति को खो दिया. लेकिन इतना सब हो जाने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का फैसला किया.

इस मुश्किल वक़्त में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया, ख़ुद पर भरोसा करके और परिवार का साथ पाकर आज वो दूसरे देश में भी भारत का नाम रोशन करके आयी हैं. इससे पहले भी वो इंडिया ब्यूटी अवार्ड्स 2018 की विजेता बन चुकी हैं. उनकी इस कामयाबी से उनके पूरे गांव में खुशी का माहौल है.