राष्ट्रीय

मोदी के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा मोदी हैं “भारत के राष्ट्रपिता”, जो नहीं मानेगा वह भारतीय नही!

By khan iqbal

September 25, 2019

दो दिन पहले मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की थी जिस पर ट्रम्प ने मोदी को फ़ादर ऑफ़ इंडिया कह दिया था अब उस पर अलग अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं कि पहली प्रतिक्रिया आयी है BJP के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह की!

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ”विदेश में रहने वाले लोग आज खुद के भारतीय होने पर गर्व करते हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके कामों की वजह से संभव हो पाया है.”

 

केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताने पर प्रतिक्रिया पर टिप्पणी मांगी गई थी. उन्होंने कहा, ” अगर अमरीका से इस तरह का तटस्थ और तगड़ा बयान आता है, वह भी राष्ट्रपति की ओर से तो मुझे लगता है कि हर भारतीय को अपनी राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार कर इस पर गर्व करना चाहिए.”

हालाँकि इस बयान पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही है सोशल मीडिया पर एक यूज़र का कहना है कि “पहले भारतीय की होने के लिए सिर्फ़ भारत में पैदा होने ही काफ़ी था अब नई नई तरह की शर्तें लागू हो रही है”

है न कि भारत में राष्ट्रपिता के तौर पर महात्मा गांधी को ही जाना जाता है !महात्मा गाँधी को यह उपाधि सुभाष चंद्र बोस ने दी थी! गांधी ही भारत को आज़ाद करवाने वाले आंदोलन के मुख्य प्रणेता और नेतृत्वकर्ता थे !जिन्हें पूरी दुनिया अहिंसा के पुजारी के रूप में जानती है! बल्कि दुनिया में भारत की पहचान गांधी के नाम से हैं कुछ लोग तो भारत को गांधी का देश भी कहते हैं!

यह साल महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती का साल है दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की होगी जब पूरा देश गांधी के विचारों और उनका सिद्धांतों को भी पढ़ेगा और उन पर चर्चाएँ आयोजित की जाएगी!

इस तरह के बयान यह बताते हैं कि स्वतंत्रता आंदोलन के महान सेनानियों और उनकी कुर्बानियों के एक इतिहास को किस तरह मटियामेल किया जा रहा है !क्या यह उन सभी सेनानियों का अपमान नहीं है जिन्होंने देश को आज़ाद करवाने के लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी थी!