राजस्थान

जांबाज़ सब इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी की मृत्यु को लेकर फैलाई जा रही है अफवाह

By khan iqbal

April 03, 2018

जोधपुर जिले में सोमवार को भारत बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात उदयमंदिर थाने के सबइंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी की हार्ट अटैक होने से गंभीर हालत हो गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

इसके बाद मंगलवार को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें अहमदाबाद रैफर कर दिया गया था । उनके साथ श्री राम हॉस्पिटल जोधपुर से दो डॉक्टर और चार आईसीयू स्टॉफ की टीम भी भेजी गई थी। लेकिन अहमदाबाद पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। वो एक मिलनसार और जांबाज अफसर थे, गलत मौके पर यह दुःखद घटना हुई जिससे अफवाहों को बल मिला और कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को और खराब करने के लिए जानबूझकर यह ख़बर फैलाई कि सबइंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी की मृत्यु बंद के दौरान हुई हिंसा की वजह से हुई है! परन्तु यह गलत है की वे बन्द के दौरान हिंसा का शिकार हुए थे, गर्मी बहुत थी और ह्रदयघात ही हुआ था ये जानकारी उनके साथ ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने व्यक्तिगत बात में बताई है।