{"source_sid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1607449830140","subsource":"done_button","uid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1607449830113","source":"other","origin":"gallery"}

राजनीति

विधायक इंदिरा मीणा बोलीं “ अध्यक्ष जी जनता की समस्या बताने आपके बंगले पर कितनी बार आना पड़ेगा!”

By admin

December 09, 2020

जब से राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनी है तभी से कांग्रेस पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है अंदरूनी लड़ाई ने प्रदेश में कांग्रेस को कई गुटों में बाँट दिया है. और यह लड़ाई महीने दो महीने में बाहर आ ही जाती है

बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा ने इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर सवाल उठाया है फ़ेसबुक पर एक पोस्ट में शिक्षा मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर विधायकों से मिलने का समय न देने का आरोप लगाया है !

इंदिरा मीणा ने लिखा है “ माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब के नेतृत्व में कैबिनेट की कल एक अहम बैठक आयोजित की गई बैठक में जनहित में बहूत अच्छे निर्णय लिए गए हैं!

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार उपखण्ड बोली और बामनवास में पूर्णतः किसान भाइयों के समर्थन में बंद रखा गया !

लेकिन मैं एक विधायक होने के नाते एक सवाल शिक्षा मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष महोदय से पूछना चाहूंगी कि विधायकों द्वारा जनता की समस्याओं को जब आपको बताया जाएंगा तो उसके लिए कितनी बार आपके बंगले पर आना पड़ेगा ।

और इसके बाद भी क्या यह सुनिश्चित है कि उनके कार्य होंगे या फिर उनके कार्यों को कचरा पात्र में डाल दिया जाएगा …???