राजस्थान

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाज़ी फ़कीर का निधन !

By Raheem Khan

April 27, 2021

सरहदी जिले जैसलमेर से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर का सोमवार रात को निधन हो गया.

गाजी फकीर कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज भी करवाया जा रहा था. लेकिन 26-27 अप्रैल की रात को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

गाजी फकीर का इंतकाल जोधपुर की शुभम हॉस्पिटल में हुआ है, उनकी जनाजे की नमाज कल सुबह 11 बजे गांव झाबरा में पढ़ी जाएगी।

गाजी फकीर के इंतकाल की खबर मिलने के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से उनको खिराजे अकीदत भी पेश की जा रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानू खान बुधवाली का कहना है कि समाज की बड़ी शख्सियत, सरहद के सुल्तान कहे जाने वाले हाजी गाजी फकीर साहब के इन्तिक़ाल की खबर बेहद दुःखद है। अल्लाह से मरहूम को जन्नत फिरदौस में आला मकाम और घरवालों को सब्र – ए – जमील के लिए दुआ करता हूँ।

गाजी फकीर के इंतकाल की खबर मिलने के बाद से ही उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. गाज़ी फ़कीर सरहद के दोनों तरफ सूफी संत के रूप में भी जाने जाते थे. उनके मानने वाले पाकिस्तान में भी रहते हैं. उनको सरहद का सुल्तान भी कहा जाता था.