राजस्थान

आमागढ़ विवाद : करौली ज़िले में मीणाओं ने किरोड़ी लाल का पुतला फूँका, लिखा RSS का दलाल !

By admin

July 30, 2021

आमागढ़ में भगवा झंडा लहराने के बाद अब उस पर विवाद बढ़ता जा रहा है इस मामले में कूदे भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का मीणा समाज में ही ज़बर्दस्त विरोध हो रहा है !

लोगों का कहना है कि किरोड़ी लाल मीणा RSS के साथ मिलकर मामले को दबाना चाहते हैं !

आज डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने युवा आक्रोश रैली के नाम से जयपुर में कुछ युवाओं को इकट्ठा किया है !

वही दूसरी ओर रामकेश मीणा और अन्य 1 अगस्त को मीणा समाज के लोगों को जयपुर पहुँचने का बुलावा दे रहे हैं, क्योंकि 1 अगस्त को सुदर्शन चैनल के संपादक अशोक चव्हाणके ने दावा किया था कि वो जयपुर में भगवा झंडा फहराएंगे!

अब इस मामले में और तनातनी हो गयी है करौली ज़िले के सोप गाँव में किरोड़ी लाल मीणा का पुतला फूँका गया है. जिस पर लिखा है कि किरोड़ी लाल मीणा “RSS के दलाल” हैं !