राजनीति

राजस्थान में आपके संसदीय क्षेत्र में कब हैं लोकसभा चुनाव जान लीजिए

By khan iqbal

March 10, 2019

राजस्थान चुनाव दो चरणों में होंगे!2014 लोकसभा चुनाव भी राजस्थान में दो चरणों में हुए थे!पहला 29 और दूसरा 6 मई को होगा!

कल पाँच बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के बाद लोक सभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज गई है!

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी तारीख़ों की घोषणा करते हुए कहा कि देश में चुनाव सात चरणों में होंगे!

11 अप्रैल से प्रथम चरण का चुनाव शुरू होकर 18 मई तक चलेंगे! राजस्थान में भी चुनाव दो चरणों में होगा!

पहले चरण में 29 अप्रैल को तेरह सीटों पर चुनाव होगा तथा छह मई को शेष बची 12 सीटों पर चुनाव होगा!

जानिए कब कब किस सीट पर होगा राजस्थान में लोकसभा चुनाव!

इन सीटों पर 29 अप्रेल को वोटिंग:

1. टोंक-सवाईमाधोपुर 2. अजमेर 3. पाली 4. जोधपुर 5. बीकानेर 6. जालोर 7. उदयपुर 8. बांसवाड़ा 9. चित्तौड़गढ़ 10. राजसमंद 11. भीलवाड़ा 12. कोटा 13. झालावाड़-बारां

इन सीटों पर 6 मई को होगी वोटिंग:

1. जयपुर 2. जयपुर ग्रामीण 3. सीकर 4. चूरू 5. झुझुनू 6. दौसा 7. अलवर 8. नागौर 9. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ 10. बाड़मेर-जैसलमेर 11. भरतपुर 12. करौली-धौलपुर