पर्व की थीम ‘जलियांवाला बाग की शहादत’ और ‘भारत के सौ साल’ रखी गई है, जिसमें जलियांवाला बाग की शहादत के बाद भारत की सौ साल की यात्रा पर चर्चा होगी

कला

15 नवंबर से जयपुर में होगा से तीन दिवसीय जन साहित्य पर्व 2019

By अवधेश पारीक

November 11, 2019

पिछले वर्ष की तरह ‘‘जन-साहित्य पर्व’’ का तीन दिवसीय आयोजन जनवादी लेखक संघ और जन संस्कृति मंच द्वारा देराश्री शिक्षक में 15 से 17 नवम्बर 2019 तक आयोजित किया जा रहा है।

इस बार का पर्व की थीम ‘जलियांवाला बाग की शहादत’ और ‘भारत के सौ साल’ रखी गई है, जिसमें जलियांवाला बाग की शहादत के बाद भारत की सौ साल की यात्रा पर चर्चा होगी जिसमें पिछले सौ बरसों के भारत के विकास का लेखा जोखा लेने की कोशिश की जाएगी, वहीं साहित्य, सियासत, सिनेमा, अर्थशास्त्र, विज्ञान, पत्रकारिता अलग अलग क्षेत्रों के बारे में सत्र रखे गए हैं। सभी विषयों पर कुल 9 सत्र होंगे।

इन सत्रों में देश के वैज्ञानिक और कलाकार शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर पुस्तक मेला भी होगा तो कुछ उत्साही युवा चित्रकार आपकी आंखों के सामने अपने देखे संसार को अपनी कूची से अंकित भी करेंगे. इनके अतिरिक्त चित्र-प्रदर्शनी, काव्य पाठ, नाट्य प्रस्तुति आकर्षण के प्रमुख केंद्र होंगे।

आयोजन के दौरान ‘जन साहित्य पर्व’ में आने वाले वक्ताओं में प्रो मुश्ताक अली, संजीव कुमार, आलोक श्रीवास्तव, अशोक भौमिक, बादल सरोज, मुरली मनोहर प्रसाद, अनिता भारती, सुधा चैधरी, भंवर मेघवंशी, अजुर्मंन आरा सहित अनेक वक्ता संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारी और वीडियो आप जनमानस राजस्थान के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर देख सकते हैं।