नज़रिया

‘कोरोना से लड़ने की जगह शराबियों का शौक पूरा कर रही है सरकार’-जमाते इस्लामी हिन्द

By khan iqbal

May 06, 2020

जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के महासचिव डॉ. मुहम्मद इक़बाल सिद्दीकी ने लॉकडाऊन में राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानें खुलवाने पर कहा कि,

 “राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुलवाना निंदनीय है और जमाअत ए इस्लामी हिंद राजस्थान, राज्य सरकार के इस क़दम की कढ़ी निंदा करती है”

डा. इक़बाल सिद्दीकी ने कहा कि यह वक्त कोरोना जैसी महामारी से निपटने का है, न कि शराबियों के शौक पूरा करने का।

उन्होंने कहा कि इस समय ग़रीब लोगों को मदद की ज़रूरत है, अतः उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर इस समय शराब की दुकानें खोली गई तो इसके गंभीर दुष्परिणाम सामने आएंगे।

अगर किसी ग़रीब के पास कुछ पैसे हुए भी तो वह उसे शराब में उड़ा देगा, और बहुत संभव है कि रोज़गार न होने की कुंठा में वह शराब का सहारा ले और कोई ऐसा ग़लतक़दम उठाए जो स्वयं उसके लिए और समाज के लिए घातक हो।

उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से इस आदेश को वापस ले।

उन्होंने कहा कि यह हो सकता है कि शराब की दुकानें खुलवाने से सरकारी राजस्व में वृद्धि हो, लेकिन इसके दुष्परिणाम इतने गंभीर होंगे कि वह राजस्व वृद्धि से कहीं ज़्यादा होंगे और प्रदेश के वासियों के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुँचाने वाले होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाऊन के दौरान लोगों को घरों में रहना है, रोज़गार भी नहीं है ऐसी स्थिति में शराब की वजह से महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा की भी आशंका है।