राजस्थान

एफडीसीए ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र: पादरी, पुजारी, मौलाना सभी को दी जाए सहायता !

By admin

May 20, 2020

फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी (FDCA) के प्रदेश महासचिव डा. मुहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी ने बताया कि,

राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में लॉकडाउन के कारण प्रभावित पुजारियों एवं कर्मकांडी पंडितों की सहायतार्थ की गई घोषणा का स्वागत करते हुए फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर मांग की है कि वे जिस प्रकार मंदिरों के पुजारियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं उसी प्रकार पादरियों, इमामों, मुअज़्ज़िनों, सेवादारों, भिक्षुओं तथा अन्य धर्मों के इसी श्रेणी के लोगों को भी समान रूप से सहायता प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि इससे सरकार की ओर से समाज में धर्मनिरपेक्षता का अच्छा संदेश जाएगा।

श्री सवाई सिंह ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि सभी धर्मस्थलों के बिजली एवं पानी के बिल भी माफ़ करने पर विचार किया जाए। क्योंकि इनके बिल भी चढ़ावे व चंदे आदि से प्राप्त राशि से ही जमा किये जाते थे जो अब इन स्थलों की सामान्य आय बंद हो जाने के कारण लगभग असम्भव है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी क़दम उठाया जाए उसमें संविधान के धर्मनिरपेक्ष मुल्यों को अवश्य ध्यान में रखा जाना चाहिए।