राजस्थान

कोटा में बाढ़ के हालात,वेलफेयर पार्टी ऑफ इण्डिया के कार्यकर्ता कर रहें हैं पीड़ितों की मदद!

By khan iqbal

September 15, 2019

कोटा क्षेत्र में लगातार बारिश व गांधीसागर बांध के गेट खोले जाने के कारण चम्बल नदी उफान पर आ गयी इस कारण कोटा में बाढ़ जैसे हालत हो गए ।

जिससे निचले क्षेत्रों लाड़पुरा, कुन्हाड़ी, बापू काॅलोनी, हरिजन बस्ती व नयापुरा पूरी तरह से पानी में डूब गए ।

बाढ़ के हालात का जाएज़ा लेने व लोगों की मदद के लिए वेलफेयर पार्टी ऑफ इण्डिया कोटा इकाई की एक टीम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया।

वेलफेयर पार्टी की टीम ने जहाँ जहाँ बाढ़ में फंसे लोगों को प्रशासन की मदद नहीं पहुंच पायी उन क्षेत्रों में मदद के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को अवगत कराया तथा खाने के पैकेट बांटे।

वेलफेयर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के आश्रय स्थल में पहुंचकर वहां का भी जाएज़ा लिया।

इस अवसर पर वेलफेयर पार्टी ऑफ इण्डिया के ज़िला मीडिया संयोजक मोहम्मद आसिम, युवामोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, संगठन सचिव अमानुल्लाह अंसारी, ज़िला कोषाध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, काशिफ ख़ान, रियाज़ुद्दीन क़ुरैशी, शाहिद क़ुरैशी, अशफाक़ अंसारी, कुन्हाड़ी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती राजेश आदि उपस्थित रहे।

वेलफेयर पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रशासन व उन सभी संगठनों का भी आभार प्रकट किया जो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जी जान से जुटे हैं तथा साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की है कि वो भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं और हरसम्भव मदद करें।