सुशीला को टिकट देने से पहले सूबे के सियासी घटनाक्रम में एक लंबे दौर का ड्रामा चला। टिकट के लिए नाम सामने आते ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सुशीला सींगड़ा को पहले बीजेपी ज्वॉइन करवाई।

राजनीति

उपचुनाव : सुशीला सींगड़ा को मंडावा से BJP का टिकट, माना जाता है ओला परिवार की करीबी

By khan iqbal

September 30, 2019

विधानसभा उपचुनाव के लिए राजस्थान की राजनीति के समीकरण हर रोज बदल रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद बीजेपी ने जहां खींवसर ने हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल को टिकट दिया है तो दूसरी ओर मंडावा विधानसभा सीट से बीजेपी ने झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान सुशीला सींगड़ा को कांग्रेस की रीटा चौधरी के सामने उतारने का फैसला किया है।

सुशीला को टिकट देने से पहले सूबे के सियासी घटनाक्रम में एक लंबे दौर का ड्रामा चला। टिकट के लिए नाम सामने आते ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सुशीला सींगड़ा को पहले बीजेपी ज्वॉइन करवाई।

सींगड़ा को टिकट मिलने के साथ ही झुंझुनूं से बीजेपी के कद्दावर नेता सांसद नरेन्द्र खीचड़ धड़े को एक बड़ा आघात लगा है। इससे पहले सांसद अपने बेटे अतुल खीचड़ के लिए मंडावा से टिकट मांग रहे थे जिसको तय माना जा रहा था।

अब इस उलटफेर के बाद एक झटके में ही अतुल के राजनीतिक भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। हालांकि जब सुशीला सींगड़ा को बीजेपी की शपथ दिलवाई जा रही थी तब सांसद नरेन्द्र खीचड़ खुद वहां मौजूद थे।

ओला परिवार के करीबी रही है सींगड़ा

आपको बता दें कि पिछले करीब 6 दशक से सुशीला सींगड़ा राजनीति में सक्रिय है। सुशीला न केवल कांग्रेस इसके साथ ही राजनीति रसूख रखने वाले ओला परिवार के भी करीबी मानी जाती है। वहीं सींगड़ा 3 बार झुंझुनूं के प्रधान पद पर भी रह चुकी है।

21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

गौरतलब है कि सूबे की मंडावा और खींवसर सीट पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। खींवसर सीट पर जहां बीजेपी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से गठबंधन कर रही है वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर हरेन्द्र मिर्धा को टिकट दिया है।