पत्रकार मंदीप पुनिया और धर्मेन्द्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने किया सिंघु बॉर्डर से गिरफ़्तार !


शनिवार की शाम 7 बजे के करीब दो पत्रकार मनदीप पुनिया और धर्मेंद्र सिंह सिंघु बॉर्डर से गायब हैं. अभी तक उनका कोई पता नहीं है. हमारे पास जो उपलब्ध जानकारी है उसके मुताबिक –

सीनियर पत्रकार हरतोष सिंह बल के मुताबिक़ मंदीप के खिलाफ IPC की धारा 186, 336 और 553 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक वीडियो में पत्रकार मनदीप पुनिया को पुलिस अमानवीय तरीके से ले जाती दिख रही है. उस वक्त मनदीप अपना काम कर रहे थे.

धर्मेंद्र का कोई वीडियो भी नहीं है, लेकिन पत्रकारों के मुताबिक उनको भी दिल्ली पुलिस ले गयी है.

इसके बाद से ही दोनों गायब हैं, किसी को पता नहीं उन्हें कहाँ ले जाया गया.

साथी पत्रकार दिल्ली के अलीपुर थाने, रोहिणी थाने और नरेला थाने में पता कर चुके हैं. इनका कुछ पता नहीं चल रहा.

इनके रिहा होने से जुड़ी कोई भी खबर पुष्ट नहीं है. जैसे ही जानकारी आएगी आपको बताया जाएगा. तब तक रिहा होने से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *