राजस्थान

गोडसे को महिमामंडन करने वाली फिल्म को राजस्थान में रिलीज होने से रोकने की मांग

By Raheem Khan

January 30, 2022

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर साम्प्रदायिक सद्भाव व राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया और गोडसे को महिमामंडन करने वाली फिल्म को राजस्थान में रिलीज होने से रोकने की मुख्यमंत्री से मांग रखी।

जयपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दुर्गापुरा स्थित राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में शहर के विभिन्न गांधीवादी व सामाजिक संगठनों द्वारा सुबह 11:00 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहसचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि श्रद्धांजलि के उपरांत उपस्थित सभी वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में गांधी जी के विचार सिर्फ देश के लिए नही बल्कि दुनिया के लिए महत्त्व रखते है, गांधी जी के विचारों पर चलकर ही देश-दुनिया मे शांति-सद्धभाव कायम हो सकती है।

जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि जिन लोगों और जिस विचारधारा ने गांधी जी की हत्या की वो ही मानसिकता और विचारधारा आज हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा कि यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम देश के सामने सभी क्षेत्रों में एक विकल्प तैयार करने की योजना बनाएं।

इस अवसर पर मौजूद सभी व्यक्तियों ने एकमत से गांधी जी के हत्यारे गोडसे को महिमामंडित करने वाली फिल्म “मैने गांधी को क्यों मारा?” को राजस्थान में रिलीज होने से रोकने की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की।

कार्यक्रम के अंत मे सभी ने शांति, सद्धभाव व राष्ट्रीय एकता को कायम रखने के लिए निरन्तर अभियान चलाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियो में सवाई सिंह, अरविंद भारद्वाज, रणवीर सिंह, नरेंद्र आचार्य, हेमलता कंसोटिया, प्रोफेसर बी.एम. शर्मा, मोहम्मद नाजिमुद्दीन, डॉ एन के खींचा, टी सी राहुल, आशा पटेल, आर सी शर्मा, अनिल गोस्वामी, बसन्त हरियाणा, एस एस बिस्सा, वेद व्यास सहित गांधीवादी एवं विभिन जनसँघठनों से जुड़े भूरे सिंह, गोपाल शरण, जयसिंह राजोरिया, मदनलाल नामा, सतीश कुमार, पवन देव, ममता जेटली, डॉ इकबाल सिद्दकी, डॉ अवध प्रसाद, उपेंद्र शंकर, सुनीता, हरीश करमचंदानी, राधवेंद्र रावत, मोहम्मद मुस्तफा, मुजम्मिल रिजवी, उमेश शर्मा, विजय बहादुर गौड़, डॉ अनिल जैन, के ड़ी नागर, भंवर मेघवंशी, कमल, मौसूफ़ अहमद, आंनद विद्यार्थी शामिल रहे।