समाज

बंधुआ मज़दूरों को मुक्त कराने में प्रशासन की लापरवाही, ठेकेदार ने मज़दूरों को जंगल में छोड़ा

By Raheem Khan

March 15, 2021

जिला प्रशासन जयपुर द्वारा बंधुआ श्रमिको को मुक्त कराने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। चाईल्ड राईट वॉच ग्रुप के संयोजक बसन्त हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 2 मार्च 2021 को जयपुर जिला कलेक्टर को मैसर्स एच. बी.ईट उधोग, बाढ़ मुरलीपुरा, गरुड़वासी,कोटखावदा, जिला जयपुर में बारह बंधुआ श्रमिको की जानकारी देते हुऐ उन्हें मुक्त कराने के लिए ज्ञापन देते हुए मुक्ति प्रमाण पत्र सहित नियमानुसार मुआवजा दिलाने की मांग की थी।

दिनांक 8 मार्च को उस ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर प्रशासन द्वारा एस. डी. एम. चाकसू को बंधुआ श्रमिको को मुक्त कराने हेतु पत्र भेजा गया। उस पत्र पर दिनांक 12 मार्च को कार्यवाही करते हुए एस. डी. एम.चाकसू ने तहसीलदार को भेजा।

तहसीलदार ने औपचारिकता पूरी करते हुऐ बंधुआ श्रमिको के बयान लिए और ईट भट्टा मालिक पर कोई कार्यवाही नही की। ईट भट्टा मालिक ने उन सभी बारह बंधुआ श्रमिको को रात में टैक्टर पर बैठाकर उन्हें बाईपास पर छोड़कर चला गया। सुबह वह सभी बंधुआ श्रमिक एक वाहन में झालाना क्षेत्र में आए। जहाँ पर चाईल्ड राईट वॉच ग्रुप द्वारा उन सभी के खाने पीने की व्यवस्था जनसहयोग से की।

इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सभी बंधुआ श्रमिको को मुक्ति प्रमाण पत्र जारी कराने नियमानुसार मुआवजा दिलाने व दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।

बंधुआ श्रमिको से आज राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, राजस्थान नागरिक मंच के सचिव अनिल गोस्वामी,व सामाजिक कार्यकर्ता जयसिंह राजौरिया ने मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया।