नज़रिया

युद्ध चाहने वाले सोचें कि क़ुर्बानी उन्मादी टी.वी.एंकर्स की नहीं होती,जवान मारे जाते हैं

By khan iqbal

February 27, 2019

• जंग का भूत जब सर पर सवार होता है तो लोग आपा खो बैठते हैं. विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के लोगों ने घेर लिया. उनपर हमला किया. घटनास्थल से जो वीडियो सामना आया हैं उसमें पाकिस्तानी सेना के जवान कह रहे हैं ‘बस, बस, नहीं मारो’. शायद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फाइरिंग भी की गई.

• दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के ही हज़ारों लोग हैं जो अपील कर रहे हैं कि अभिनंदन के साथ कोई ज़्यादती ना हो. पाकिस्तानी अख़बार द डॉन ने कुछ ट्वीट्स शेयर किए हैं. पाकिस्तान में जो लोग अभी अभिनंदन की सलामती की अपील कर रहे हैं, उन्हें वहां के उन्मादी लोग ट्रोल कर रहे हैं. राष्ट्रद्रोही कह रहे हैं.

• भारत और पाकिस्तान में उन्माद का पैटर्न एक ही है. देशद्रोह का तमगा भी एक ही तरीक़े से बंटता है. अभी हमें वे लोग अच्छे लग रहे हैं जो अभिनंदन की सलामती में वहां खुलकर सामने आए हैं, लेकिन सोचिए कि अगर पाकिस्तानी वायु सेना का कोई जवान यहां पकड़ाया होता और यहां के लोग उसी तरह की अपील करते तो कथित देशभक्तों की क्या प्रतिक्रिया होती?

• बाद में अभिनंदन का चाय का प्याला पकड़े एक वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें सम्मान के साथ रखा है. उन्होंने ये भी कहा कि वो भारत लौटने के बाद भी अपनी इस बात पर क़ायम रहेंगे.

• ये वीडियो प्रामाणिक है. अब अभिनंदन ने ये बात स्वाभाविक तौर पर कही है या दबाव में, इसकी पुष्टि तो वही कर सकते हैं. लेकिन, वीडियो सुकूनदेह है.

• जंग की मांग करने वालों को समझ में आना चाहिए कि क़ुर्बानी उन्मादी टीवी एंकर्स की नहीं होती. जवान मारे जाते हैं और सैकड़ों-हजारों की तादाद में सिविलियंस. युद्ध की मांग मत कीजिए.

दिलीप ख़ान