जनमानस विशेष

मुस्लिम युवाओं ने ईद पर आमजन के लिए लगवाया ठंडे पानी का वाटर कूलर

By Raheem Khan

April 17, 2024

राजस्थान में बारां जिले के छीपाबड़ौद कस्बे में मुस्लिम युवाओं की समाजसेवी संस्था ह्यूमैनिटी सोसायटी ने ईद के मुबारक मौके पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर गर्मी में आमजन को ठंडा पानी पिलाने लिए प्याऊ का उदघाटन किया।

ह्यूमैनिटी सोसायटी के अध्यक्ष वसीम उर्रहमान ने बताया कि इस जगह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , बैंक और विद्यालय होने के कारण यहां पर आमजन का आना जाना लगा रहता है। राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने की वजह से हमेशा से ही गर्मी के दिनों में राहगीरों के लिए प्याऊ लगाने की परंपरा रही है। इसको देखते हुए ही ह्यूमैनिटी सोसायटी ने यहां ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगा कर आमजन के लिए प्याऊ का उदघाटन किया है। 

उन्होंने बताया कि रमजान के महीने में भूख प्यासे रह कर 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं, जिससे हमें यह महसूस होता है की प्यास की शिद्दत क्या होती है और पानी की क्या अहमियत है । इसको देखते हुए ही ह्यूमैनिटी सोसायटी ने यहां पक्का निर्माण करवाकर ईद के मौके पर वाटर कूलर की प्याऊ का उद्घाटन किया है। सोसायटी पहले भी सर्दी में गरीबों को कंबल बांटने, भूखों को खाना खिलाने, ब्लड डोनेशन कैंप लगाने जैसे आदि कई समाज सेवा के कार्य करती रही है

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र जैन, उप सरपंच प्रतिनिधि यूसुफ खान, शहर काजी मंसूर अहमद, मुफ्ती अताउल्लाह, पूर्व चेयरमैन सिद्दिक अली,बाबू खान, मतिउर्रहमान, आदि ने प्याऊ का उद्घाटन किया। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष वसीम उर्रहमान, उपाध्यक्ष इमरान अली, कोषाध्यक्ष इकराम अली, सचिव कैफ खान, महासचिव रियाज खान, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अजहर, इरशाद हुसैन, शाहरुक खान, नॉशीन अली, अरशुल खान, अब्दुल रहीम, सोनू खान, राजा अली, रियाज खान, फारूक खान ,शाहरुख खान, नूर ए इलाही, परवेज अहमद, अशफाक अहमद ,हरीश आलम आदि सोसायटी सदस्य मौजूद रहे।