राष्ट्रीय

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन पर NIA के छापे के बाद संस्था ने जारी किया अधिकारिक बयान

By admin

October 29, 2020

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के महासचिव टी. आरिफ अली ने अपने प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि गुरुवार सुबह 7:30 बजे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के 15 अफसरों ने अबुल फजल एन्क्लेव, ओखला में स्थित संस्था के ऑफिस पर छापेमारी की।

उन्होंने कहा कि एनआईए के अफसरों ने अकाउंट सेक्शन, सी.ई.ओ ऑफिस और जनसंपर्क विभाग से कुछ फाइलें, काग़ज़ात और कंप्यूटर व लैपटॉप जब्त किए हैं।

आरिफ अली के अनुसार फाउंडेशन के  कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाफर और कार्यवाहक सी.ई.ओ. नौफल पीके को पूछताछ के लिए ले जाया गया था।

ह्यूमन वेलफेयर फाउन्डेशन की आधिकारिक प्रेस रिलीज

उन्होंने कहा कि देशभर में पिछले 12 साल से संस्था शिक्षा, स्वास्थ, रोज़गार, पानी के स्रोत विकसित करना, ट्यूबवेल लगाना, कुंए बनवाना, अनाथालयों का संरक्षण, राहत कार्य और पुनर्वास जैसे कामों में सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन अपनी सारी कार्यवाही कानूनी दायरों और संविधान की सीमाओं में रहते हुए करती है। फाउंडेशन एक बड़ा संगठन है जिसके तहत कई पंजीकृत एनजीओ काम करती हैं।

उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यों का मुख्य केंद्र उत्तर भारत और उत्तर पूर्वी भारत के गरीबी से पीड़ित इलाके हैं जहां नागरिकों की एक बड़ी संख्या गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने पर मजबूर है।

आरिफ अली ने बताया कि संस्था सैल्फ- हेल्प ग्रुप्स और रोज़गार प्रोजेक्ट के जरिए महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करती है। फाउंडेशन देश के कई हिस्सों में कई अस्पताल, स्कूल और डिस्पेंसरी का भी संचालन करता है।

उन्होंने बताया कि सरकार के कई विभागों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की है। संस्था के उद्घाटन कार्यों और विकास कार्यों में कई राजनेता शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन कि गतिविधियां हमेशा से पारदर्शी रही हैं और सारे रेकॉर्ड्स उचित तरीके से ऑडिट किए जाते हैं और हर वर्ष इनकम टैक्स विभाग और चैरिटी कमिश्नर को जमा कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन एन आई ए और सभी सरकारी एंजेसियों की जांच में सहायता करने के लिए तैयार है।