राजस्थान

बड़ी ख़बर : राजस्थान में इस तारीख़ से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, CM गहलोत ने की घोषणा !

By admin

January 06, 2021

कोरोना बाद राजस्थान में बंद हुए स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थाओं को खोलने के आदेश जारी किए हैं !

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी. राजस्थान में स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थाओं 18 जनवरी से खुल जाएगी हालाँकि उसमें स्कूलों को लेकर अलग तरह की नियमावली दी गई है अब 9-12वीं क्लास तक के बच्चे स्कूल जा सकेंगे!

CM गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा की “बेहतरीन प्रबंधन और प्रदेशवासियों के सहयोग से राजस्थान में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है। रिकवरी रेट बढ़कर अब तक की सर्वाधिक 96.31 प्रतिशत हो गई है। कुछ जिलों में पॉजिटिव केस शून्य होने के साथ ही अन्य जिलों में भी स्थिति बेहतर है” 

इसे देखते हुए स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के भी निर्देश दिए हैं।

इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन, शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी।