राष्ट्रीय

सियासी पिच पर भाजपा की तरफ से बैटिंग करेंगे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर!

By khan iqbal

March 22, 2019

सियासी पिच पर बैटिंग करने को तैयार गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं।

मीडिया में कई दिन पहले से खबर आ रही थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं और ये भी अटकलें लगाई जा रही थी कि दिल्ली के किसी सीट से चुनाव भी लड़ेंगे। हालाँकि पार्टी में अभी इनके चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है। गौतम गंभीर ने बतौर सदस्य के रूप में भाजपा से जुड़े हैं, इन्हें अभी कोई पद नहीं मिला है।

ज्ञात रहे कि गौतम गंभीर पिछले कुछ समय से लगातार राजनीतिक ट्वीट करते रहे हैं। मीडिया में अपने बयान लगातार देकर सुर्ख़ियो में रहे हैं। इनके ट्वीट और बयान से यह जाहिर होने लगा था कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर ने अपने खेल के जरिए भारत को प्रतिष्ठा दिलाई है, खेल की क्षेत्र में भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। साथ ही ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी गौतम गंभीर की प्रतिभा का इस्तेमाल करेगी और इससे पार्टी को लाभ होगा। जेटली ने भाजपा के विस्तार के बारे में भी बातें कही।

गंभीर के सदस्यता ग्रहण समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सम्बोधन में बताया कि गौतम गंभीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं, इसीलिए राष्ट्रहित में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला किया है।

इस मौके पे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमें कुछ स्पेशल करने का मौका दिया है, हम इसके आभारी हैं। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर पार्टी ज्वॉइन करने का फैसला लिया, आगे पार्टी का जो आदेश होगा उसपर काम किया जाएगा।

क्रिकेट के पिच पर गौतम गंभीर का शानदार रिकार्ड रहा है। खेल के हर एक फार्मेट में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे टी20 हो या एकदिवसीय या फिर टेस्ट मैच, गंभीर ने हर जगह अपनी काबिलियत का झंडा गाड़ा है। अब आगे देखते हैं कि सियासत की पिच पर इनकी बैटिंग कितनी धुआँधार होती है।