वहीं घोष ने यह भी दावा किया कि देसी गाय का दूध सुनहरा दिखाई देता है क्योंकि उसमें सोना होता है। इसके साथ ही हम विदेशी गाय को मां नहीं “आंटी” मानते हैं।

राष्ट्रीय

देसी गाय हमारी मां और विदेशी गाय हमारी ‘आंटी’ : बीजेपी नेता दिलीप घोष

By अवधेश पारीक

November 05, 2019

गाय को लेकर हमारे देश में राजनीति अब आम सी हो गई है, हर दूसरे दिन कोई नेता या मंत्री-संतरी गाय को लेकर अपना ज्ञान बघारता दिख जाता है। कोई गोबर पर अपना दैवीय ज्ञान शेयर करते हैं तो कुछ गौमूत्र के औषधीय गुणों पर घंटों-घंटों बोल जाते हैं।

ताजा बयान आया है गौमांस पर, बीजेपी के नेता दिलीप घोष जो कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्होंने गौमांस में स्कोप देखते हुए उस पर बोलना ठीक समझा।

घोष बोले,

“जो शिक्षित और बुद्धिमान लोग सड़क के किनारे गोमांस खाते हैं, उनसे मैं कहता हूं कि कुत्ते का भी मांस खाओ, इससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा और सड़क के किनारे क्यों खाते हो, घर पर जाकर खाओ। कौन मना करता है। हम गाय को मां बोलते हैं और उन्हीं का दूध पीकर जिंदा हैं। इसलिए अगर कोई भी मेरी मां के साथ बुरा बर्ताव करता है, तो मैं उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा किया जाना चाहिए। ऐसे भी लोग हैं जो विदेशी कुत्तों को घर पर रखते हैं और यहां तक कि उनके मलमूत्र को भी साफ करते हैं वो तो महापाप है”।

वहीं घोष ने यह भी दावा किया कि देसी गाय का दूध सुनहरा दिखाई देता है क्योंकि उसमें सोना होता है। इसके साथ ही हम विदेशी गाय को मां नहीं “आंटी” मानते हैं।

विदेशी गायों पर आगे बोलते हुए घोष बोले कि विदेशी नस्ल वाली गाय में मां जैसा कुछ नहीं होता है। वो महज एक जानवर है। यह हमारे देश के लिए अच्छा नहीं होगा कि हम उन आंटी की पूजा करें।

आपको बता दें कि दिलीप घोष यह बयान बंगाल के बर्धमान जिले में घोष और गाभी कल्याण समिति के एक कार्यक्रम में दिया।