राजनीति

कांग्रेस MLA भरोसी लाल जाटव पर जानलेवा हमला, हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल !

By admin

June 24, 2020

बुधवार को राजस्थान में करौली जिले की हिण्डौन सिटी विधानसभा सभा क्षेत्र से विधायक भरोसी लाल जाटव पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी।

इस जानलेवा हमले में टाइम पर गोली नहीं चलने की वजह से विधायक बाल बाल बच गए। यह हमला जनसुनवाई के दौरान विधायक निवास पर हुआ ।

घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

विधायक भरोसी लाल जाटव

मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर के बताया कि, “हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव जी पर फायरिंग के प्रयास के मामले की जानकारी मिलते ही उनसे चर्चा की एवं उनकी कुशलक्षेम जानी। आरोपी को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और जांच जारी है।”

इस मामले की जानकारी मिलने पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि,

“प्रदेश में कांग्रेस विधायक श्री भरोशी लाल जी जाटव पर उनके आवास पर जन सुनवाई के दौरान जानलेवा हमले का प्रयास आपराधिक तत्वों द्वारा करने की जानकारी मिली है. ईश्वर की कृपा से पिस्टल से मैग्जीन निकल जाने के कारण फायर नही हो पाया, परन्तु ऐसी घटना से सरकार के तंत्र पर पुनः सवालिया निशान खड़ा किया.

उक्त मामले के बाद राज्य सरकार के एक मंत्री जी ने मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है कि उन्होंने माफिया व पुलिस के गठजोड़ की पूरी जानकारी पिछले 6 महीनों से लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में डाली है परंतु कोई समुचित कार्यवाही नहीं होने से इस प्रकार आपराधिक तत्व हावी हो रहे हैं !

सत्ता पक्ष के एक विधायक पर इस तरह का वाक्या हो जाना निश्चित तौर पर दुखद है, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी केवल और केवल आलाकमान को खुश करने के लिए नए नए प्रयोग कर रहे हैं और इस कार्य के कारण वह अपने दायित्व को लगातार भूलते जा रहे हैं !

राजस्थान विधानसभा के सदस्य श्री भरोशी लाल जी जाटव पर जिसने भी हमला किया और करवाया उसका पूरा खुलासा सरकार तत्काल करे व आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये !”