राजस्थान

बारां: मांगें मानने का लिखित आश्वासन मिलने पर ख़त्म हुई किसानों की भूख हड़ताल !

By admin

June 11, 2020

मंगलवार 9 जून से कृषि उपज मंडी छबड़ा में शुरू हुई किसानों की भूख हड़ताल गुरुवार 11 जून शाम को मांगें मान लेने के लिखित आश्वासन के साथ समाप्त हो गई।

छबड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र धनोरिया, किसान नेता धर्मा धाकड़, मंडी सचिव मनोज मीणा और अन्य व्यापारियों की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोयाबीन के सीजन से पहले मंडी में धर्मकांटा लगवा दिया जाएगा। इस लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।

किसान नेता धर्मा धाकड़ को आश्वासन पत्र देते हुए मंडी सचिव मनोज मीणा

राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में कृषि उपज मंडी में धर्म कांटा लगवाने की मांग को लेकर शोषित किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने 9 जून से मंडी परिसर में धरना दिया हुआ था। किसान नेता धर्मा धाकड़ ने मांगे नहीं मानने पर 9 जून से ही भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी।