राजस्थान

हाथरस DM के जयपुर स्थित घर के सामने दलित युवकों ने डाला कचरा

By admin

October 04, 2020

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बेटी के साथ हुए दुष्कर्म  और हत्या के बाद पूरे देश में इस घटना के ख़िलाफ़ आक्रोश है.

हाथरस के डी एम जयपुर के रहने वाले हैं. कुछ दलित युवाओं ने उनके घर के सामने कचरा फैला दिया वो इस मामले में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार की भूमिका से नाराज़ थे.

प्रवीण कुमार का जयपुर के वैशाली नगर में पुश्तैनी घर है.

कचरा डालने वाले युवा भीम आर्मी के कार्यकर्ता हैं इसकी वीडियो उन्होंने ट्विटर पर भी लगायी.मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कचरे को साफ़ करवाया.

हाथरस के पूरे घटनाक्रम में प्रवीण कुमार की भूमिका ना सिर्फ़ संदेहास्पद रही है बल्कि क्रूर और अमानवीय भी रही.

पहले इस पूरे मामले को दबाना और पीड़िता की मौत के बाद परिवार की इच्छा के विपरीत जाकर प्रवीण कुमार ने राज्य सरकार के आदेश पर रात में ही पीड़िता का शव जला दिया जिस पर कई तरह के सवाल भी उठे.

इसके बाद प्रवीण कुमार का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह पीड़िता के परिवार को धमका हुए दिख रहे हैं कि “हमारी बात मान लो मीडिया आज है कल नहीं होगा”